85+ Ek Tarfa Pyar Shayari – एकतरफा प्यार शायरी
दोस्तों एक तरफा प्यार वो अनकही दास्तान है, जो दिल में बसती है मगर जुबां पर नहीं आती। यह वो एहसास है, जिसमें किसी और की खुशी में अपनी खुशी ढूंढनी पड़ती है. इस प्यार में दर्द भी होता है और सुकून भी, इंतजार भी होता है और बेबसी भी. आईये पढ़ते है एक तरफा प्यार शायरी.
Ek Tarfa Pyar Shayari
इश्क़ एकतरफा हो तो भी कमाल का होता है,
दिल रोता है, पर मोहब्बत में कोई सवाल नहीं होता है।
मोहब्बत एकतरफा थी, पर दर्द दोनों को हुआ,
मैं उससे दूर रहा, और वो मुझसे बेखबर हुआ।
इश्क के जज्बातों को हम कहां समझते हैं,
तुम्हारे दिए धोखे को एकतरफा प्यार समझते हैं।
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना।
हम तुम्हे हार गए स्वीकार कर लिया,
क्योंकि हम तुम्हे बाट नहीं सकते।
दिल से चाहा था, पर उसे कभी कहा नहीं,
वो किसी और की हुई, और मैंने शिकवा किया नहीं।
सर्द रातों को नही पता कि
एक तरफ़ा इश्क़ की चादर ओढ़े
आशिक़ का दर्द क्या हैं।
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है।
एकतरफा प्यार शायरी
किसी एक तरफ़ा आशिक़ से पूछो
कि ईमानदारी क्या होती है।
मुझे ना बताइए इश्क की तहजीब,
मैने एक उम्र भर उसे बस दूर से देखा है।
वो प्यार नही जो खत्म हो, एक होकर फिर दूर
जाने से अच्छा, एक तरफा प्यार ही सही हो।
नसीब का खेल अजीब होता है,
जिसे हम चाहें, वो किसी और का नसीब होता है।
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है,
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।
जरूरी नही की तुम भी चाहो मुझे,
मेरा इश्क है, एक तरफा भी हो सकता है।
रोने से अगर सुधर जाते हालत,
तो हमने ज्यादा खुशनसीब कोई नहीं होता।
मोहब्बत साथ हो ज़रूरी नही,
पर मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये बहुत ज़रूरी है।
एकतरफा प्यार शायरी २ लाइन
अच्छा लगता है,
जब मेरे बिना कुछ कहे तुझे देखकर
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
मैने ज़िंदगी गुजारी है एकतरफा मोहब्बत में,
सब्र की बातें मुझे ना बताई जाये तो अच्छा होगा।
ना एहसास बचे है, ना अल्फाज बचे है,
खो गईं है मुस्कान, बस राज बचे है।
दुआ में मांग चुके हैं तुझे,
कबूल होने का इंतजार हमें उम्र भर रहेगा।
एकतरफा मोहब्बत की कहानी कुछ यूं है,
दिल रोता है, पर चेहरा हंसता यूं है।
लगता है कि मेरे दिल मे भी फेस अनलॉक है
जब तुम सामने आती हो तभी खुलता है।
इंतजार लंबा हो तो चलता हैं,
लेकिन इंतजार एकतरफा हो तो बोहोत चुभता हैं।
इकतरफा प्यार की कोई उम्मीद नहीं है,
इश्क़ तो बेशक है,
पर कोई इश्क़ करने वाला नहीं है।
एक तरफा प्यार के लिए शायरी
जरा हट भी जाओ अब करवट लेनी है,
थक सा गया हूँ एकतरफा मोहब्बत करते करते।
किसी के लिए आपका अनंत प्रेम,
आपके लिए अनंत पीड़ा का कारण बनेगा।
शक तो था मोहब्बत में नुकसान होगा
पर सारा मेरा ही होगा ये मालूम न था।
प्यार करना हो तो एक तरफ़ा करो
दो तरफ़ा तो Deal होती है।
कभी सोचा न था कि यूं मोहब्बत हो जाएगी,
एकतरफा ही सही, मगर दिल की आदत हो जाएगी।
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।
जिसे चाहा था, वो कभी मेरा ना हुआ,
फिर भी उसका इंतजार करना दिल का शौक बना हुआ।
जिन्हें चाहा वो कभी पास न आए,
और जो पास थे, वो दिल से कभी उतर न पाए।
