100+ Attitude Shayari In Hindi – जबरदस्त और ख़तरनाक ऐटिटूड शायरी

attitude-shayari in-hindi Attitude Shayari in Hindi

हिन्दी साहित्य में मनोवृत्ति काव्य का विशेष स्थान है। यह एक ऐसा लुक है जो किसी व्यक्ति के मनोबल, आत्मविश्वास और जीवन के प्रति दृष्टिकोण को दर्शाता है। कविता अपनी भावनाओं और स्वतंत्र सोच के लिए पूरी दुनिया में सराही जाती है। कविता की इस कड़ी में हमने Attitude Shayari in Hindi और कविता के दृष्टिकोण को शामिल किया है जिसे पढ़कर आपको आनंद आएगा। तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।


Shayari With Emoji In Hindi

हमारे जैसा बनने की कोशिश मत करो क्योंकि बाघ पैदा होते हैं बनाये नहीं जाते…!

मैं वहां केवल उस दिन गया था जब मेरा जन्म हुआ था और नर्स ने मुझे चूमा था…!

अपनी औकात में रहना सीख ले बेटा वरना, हमारी आँखों में जलन पैदा करने वाले लोग कब्रिस्तान में मिलते हैं…!

अगर शेर के पाँव में काँटा चुभ जाए तो इसका मतलब यह नहीं कि अब कुत्ते राज करेंगे…!

पागल दिल में सिर्फ प्यार होना चाहिए धक धक, रॉयल Royal Enfield भी करता है…!

मैं कोई छोटी सी कहानी नहीं थी, तुमने तो बस जल्दी से पन्ने पलट दिए…!

विषय और प्रतीक: दृष्टिकोण कविता में उल्लिखित विषयों में आत्मविश्वास, बहादुरी, सहनशीलता, स्वतंत्रता जैसे दृष्टिकोण शामिल हैं. यह व्यक्तिगत आत्म-स्वीकृति का स्वागत करता है, और समाधि रूढ़ियों का विरोध करती है…!

Shayari With Emoji

बेटा तुमने बहुत अच्छा खेल खेला लेकिन तुमने गलत चुनाव कर लिया…!

जिनकी नजरों में हम अच्छे नहीं हैं उन्हें अपनी आंखें किसी और को दान कर देनी चाहिए…!

तुम्हारा व्यवहार इस रिवॉल्वर जैसा है, जिसे देखकर हर किसी की हंसी छूट जाती है…!

मजबूत रिश्ते और कड़क चाय, धीरे-धीरे बनते हैं…!

हम अकेले लोग हैं जनाब हम डेट पर नहीं जाते हम सीधे गोदाम में जाते हैं…!

जिंदगी की किताब से कुछ पेज फटे लोगों ने समझा हमारा खेल ही खत्म हो गया…!

लोग कुछ भी कहे हम वही करेंगे जो हमें अच्छा लगेगा क्योंकि वह वह है और हम हम हैं…!

दुश्मन जब पत्थर मारे तो उसका जवाब फूल से दो बस फूल उसकी कब्र पर होना चाहिए…!

सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूं इसीलिए आजकल मैं रिश्ते कम रखता हूं…!

Best Attitude Shayari

कोशिश तो सभी करते हैं लेकिन राज किसी का नहीं होता एटीट्यूड तो सभी के पास है लेकिन हमारे जैसा अंदाज नहीं होता…!

कुछ सही और कुछ खराब कहते हैं लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं…!

हम अपने अंदाज में जीते हैं ये अपना ज्ञान किसी और को जाकर तो…!

राज तो हमारा हर जगह पर है पसंद करने वालों के दिल में और ना पसंद करने वालों के दिमाग में…!

बस मेरे पास कोई सल्तनत नहीं है लेकिन मेरा आप ही मेरे लिए बादशाह है…!

मेरे पास कोई सल्तनत नहीं है लेकिन मेरा बाप ही मेरे लिए बादशाह है…!

वह वक्त का खेल था जो बीत गयाअब हम खेलेंगे हर वक्त देखेगा…!

ऐसा कोई शहर नहीं जहां अपना कहर नहीं कोई ऐसी गली नहीं जहां अपनी चली नहीं…!

एटीट्यूड नहीं है यार बस खुद में जीना सीख लिया है…!

हम एटीट्यूड भी दिखाना जानते हैं और टेबल भी और मुसीबत आने पर भाई गिरी भी दिखाना जानते हैं…!

Khatarnak Attitude Shayari

हमारे दुश्मन सिर्फ आग से नहीं जलती कुछ हमारे एटीट्यूड के अंदाज से ही जल जाते हैं…!

पहले अपने पंडित को अपनी आशीष दिखाना बाद में हमें अपनी बदमाशी दिखाना…!

जिंदगी में एटीट्यूड होना जरूरी है वरना लोग हल्के में ले लेते हैं…!

खफा होने से पहले मेरी जिंदगी से दफा हो जाना…!

जलने लगा है समाजक्यों के चलने लगा है नाम हमारा…!

माना केतु शेर हैं तो ज्यादा उछल मत हम भी शिकारी हैं ठोक देंगे…!

शेर चाहे जिस भी नस्ल का हो कुत्तों पर हमेशा भारी पड़ता है…!

खौफ तो कुत्ते बनाते हैं लेकिन दहशत हमेशा शेर की होती है…!

Attitude Shayari in Hindi 2 Line

आदत हमारी खराब नहीं बस जिंदगी थोड़ी रॉयल तरीके से जीते हैं…!

हमारी दुनिया अलग है साहब यहां सिक्का नहीं नाम चलता है…!

हम ऐसी वैसी बातों में ध्यान नहीं देते बेटा हम तुम्हारे बाप हैं ऐसे वैसे ज्ञान नहीं देते…!

मशहूर होने का शौक नहीं मुझको बस यूं ही कुछ लोगों का गुरूर तोड़ना है…!

हमसे दुश्मनीतुम्हारा ख्वाब है अभी तेरी औकात नहीं यह मेरा जवाब है…!

अपनी ताकत उसे वक्त दिखाना जब सामने वाला शख्सकमजोरी समझे…!

चाहने वाले हजार है मेरे २ तो ४ दुश्मनों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता…!

मैं जब भी शिकार करता हूं पीठ पीछे से नहीं सामने से वार्ड करता हूं…!

हम अपनी कहानी केलेखक खुद हैं जब मन करेगाकहानी बदल देंगे…!

अपना नाम बनाने के लिए कभी कबार नाम बदनाम भी करना पड़ता है…!

Killer Attitude Shayari

एटीट्यूड दिखाने की मुझे एक बीमारी है इसे ठीक करने के लिए जरूर मुझे तुम्हारी है…!

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नहीं करते पैसे हो या मलका गुलामी हम नहीं करते…!

जो शौक लोगों को होते हैं, वो हमें नहीं। जो शौक हमें हैं, वो हर किसी को नहीं होते…!

दिल में इज्जत सभी के लिए हैलेकिन डर किसी के बाप का भी नहीं…!

एक दिन अपनी भी एंट्री शेर जैसी होगी उसे दिन छोड़ काम और खौफ ज्यादा होगा…!

अंदाज है मेरा थोड़ा सा अलग सभी को एटीट्यूड का शौक है और मुझे एटीट्यूड तोड़ने का…!

धर्म भी रखते हैं गम भी रखते हैं सुन बेटा थोड़ा हटके रहने ठोकने का दाम भी रखते हैं…!

आंखें न पथ पगली दिल को आराम दे मुझको क्या देख रही हूं अपने वाले पर ध्यान दे…!

तरक्की की इतनी करो सांसे चले ना चलेनामचलता रहना चाहिए…!

हरकत बदल ले बेटा बांदा में हालात बदल दूंगा…!

जिनकेअंदाज दुनिया से अलग होते हैं महफिलों में उनके चर्चे गजब होते हैं…!

बड़े भाई शेर को जगाना और हमें सुलाना सभी की बस की बात नहींहम वहां खड़े होते हैं जहां मेंढक बड़े होते हैं…!

एटीट्यूड उतना ही दिखाओ जितना तुम्हारी शक्ल पर सूट करें…!

मेरे पास जुनून है तब ही तो तेरा गुरूर मेरे सामने चकनाचूर है…!

रूठे हुए को मनाना और गैरों को हंसाना हमें पसंद नहीं…!

जरा सा वक्त क्या बदला सभीनजरे बनाने लगे जिनकी औकात नहीं थी वह भी कर उठाने लगे…!

तेरे चेहरे के हजारों जाने वालोंसे मेरे स्टेटस के हजारों दीवाने हैं…!

तेरी ओ मेरी तालीम में बहुत फर्क है तुमने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से…!

प्यार से बात करोगे तो प्यार पाओगे अगर अकड़ से बात करोगे तो मेरी पलक डिस्ट में नजर आओगे…!

Shayri Attitude

अपना कौन कुछ बिगाड़ सकता है मेरी किस्मत उसने लिखी है जिसका कोई भी कुछ बेकार नहीं सकता…!

जब चलना नहीं आता था लोग गिरने नहीं देते थे जब से खुद को संभाला है लोग पर परगिरने की कोशिश करती है…!

जीने हम जहर लगते हैं वह कौन सा हमें शहद लगते हैं…!

रेस वह लोग लगाते हैं जिन्होंने अपनी किस्मत आजमानी हो हम तो वह खिलाड़ी हैं जो अपनी किस्मत के साथ खेलते हैं…!

हम बुरे हैं इसमें कोई शक नहीं लेकिन कोई बड़ा काम करें इसका किसी को हक नहीं…!

इसमें कोई शक नहीं कि हम बुरे हैं लेकिन किसी को भी बुरा काम करने का हक नहीं है…!

Attitude Shayari 2 Line

मैंने कब कहा की कदर समझो मेरी अगर तुम समझते होते तो क्यों तन्हा न होते…!

जिंदगी हमेशा अपनी मर्जी से जीनी चाहिएदूसरों के कहने पर शेर भी सर्कस पर नाचते हैं…!

एटीट्यूड मत दिखा जितना तेरा दिमाग है इतना मेरा खाली खराब रहता है…!

आप होशियार हैं तो यह अच्छी बात है लेकिन हमें मूर्ख ना समझे यह उससे भी अच्छी बात…!

एक उसूल पर मैंने जिंदगी गुजारी है जिसे मैं अपना माना कभी भी उसे परखा नहीं…!

Gangster Shayari Attitude

शरीफ उतना रहो जितना दुनिया रखें…!

जो मिल सके आसानी से उसकी क्या जरूरत हैपरेशानी तो उसकी है जो लिखा ही नहीं मुकद्दर नहीं…!

लहजे में बत्तमीजी हो चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं जिनका खुद का खाता खराब है वह मेरा हिसाब लिए फिरते हैं…!

इतने अमीर नहीं यह सब कुछ खरीद लें और इतने भी गरीब नहीं की खुद को ही भेज दे…!

अपने कद का अंदाजाहमें है लाडले हम कभी भी परछाई देखकर गुरुर नहीं करते…!

Love Attitude Shayari

भले ही अपने खास दोस्त कम है लेकिन जितने भी हैं मेरे लिए बम है…!

नफरतों के शहर में चालाकियां के डेरे हैं यहां वह लोग रहते हैं जो तेरे मुंह पर तेरे हैं मेरे मुंह पर मेरे हैं…!

जो लोग व्यस्त थे वे व्यस्त रहे और बचे हुए लोग जरूरत पड़ने पर काम पर आये…!

यह हंसता हुआ चेहरा कुछ लोगों के लिए जलने का कारण है…!

हम अपनी बसा लेंगे दुनिया किसे होर के साथ हम इतने भीगैरत नहीं है कि तेरे आगे रो…!

Facebook Attitude Status Shayari

जो हमें समझ नहीं सका उसे हक है कि वह हमें बुरा ही समझे…!

किसकी हिम्मत है हमें खरीद सके हम खुद ही बिक गए खरीदार देखकर…!

बोला था ना हमारी एंट्री थोड़ी लेट होगी लेकिन होगीशाहाना क्योंकि हम जीते हैं शान से तभी तो दुश्मन जलते हैं हमारे नाम से…!

हाथ में खंजर नहीं आंखों में थोड़ा पानी भी चाहिए तभी तो कहते हैं हमें दुश्मन खानदानी चाहिए…!

मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में लेकिन पियूंगा नहीं क्योंकि मैं नहीं चाहता कि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं…!

Attitude Lines in Hindi

जुबां पर मोहर लगाना कोई भरी बात नहीं अगर बदल सकते हो तो बदल दो मेरे ख्यालों को…!

मुझे नफरत है उन लोगों से जो मेरे मुंह पर मेरे हैं ओ तेरे मुंह पर तेरे हैं…!

यह जमाना जलता है हम मोड जलाएंगे हमारे पहले भी दुश्मन थे हम और भी बनाएंगे…!

हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम यह लगा लो हम कभी भी उसके नहीं होते जो किसी के हो जाते हैं…!

New Attitude Shayari

करीब आने से नाम बदनाम है इसीलिए दूर से ही सलाम है…!

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पानी से अच्छा है अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लों…!

रिश्तो को हालात बदल देते हैं अब तेरा जिक्र होने पर हम बात बदल देते हैं…!

मुकाम वो चाहिए जिस दिन मैं हारून जीतने वाले शब्द से ज़्यादा चर्चे मेरी हर की हो…!

मैं कम बोलता हूं इसीलिए लोग खामोश रहते हैं…!

Best Attitude Shayari

हम नहीं बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा…!